मकर संक्रांति पर भव्य खारुन गंगा महाआरती व भजन संध्या
रायपुर। प्रत्येक महीने के पूर्णिमा की संध्या पर पिछले दो साल से हो रही खारून गंगा महाआरती का आयोजन राजधानी रायपुर के महादेवघाट तट पर इस बार 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन शुभ संध्या में किया गया है। माघ मास की शुरूआत और शाही स्नान का प्रथम दिवस भी इसी दिन है। सैकड़ों लोग इसमें हिस्सा लेंगे।
खारुन गंगा महाआरती के संस्थापक एवं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर एवं खारुन गंगा महाआरती प्रमुख आचार्य धीरज शास्त्री ने बताया कि वैसे तो हर पूर्णिमा पर यह आरती होती है पर इस बार महापर्व के रूप में मकर संक्रांति को यह बड़े ही भव्य स्वरूप में किया जा रहा है। 11 विद्वतजन ब्राम्हणों के द्वारा महाआरती विधि विधान से होगी इसमें अन्य लोग भी सहभागी बनेंगे। पश्चात धार्मिक भजन संध्या में लल्लू भैया की भजन संध्या होगी। एक पात्रीय नाट्य मंचन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का 90 मिटन का कार्यक्रम भी है। श्रीराम जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक का मंचन किया जायेगा। लेखक,निर्देशक कलाकार,अभिनय श्री दामोदार रामदासी का होगा।