बोधाईकुंडा में ‘कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास’ का भव्य शुभारंभ, बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा और संस्कार

कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा में किसान कल्याण फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित “कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास” का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कोचिंग सेंटर बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. उदय भान सिंह चौहान और विशेष अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष बृजेश चौरसिया तथा जिला कोऑर्डिनेटर परमजीत सिंह सलूजा की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, संत गुरुघासीदास जी और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती भगवती मिरज का गांव में रैली और पुष्पमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। फाउंडेशन का उद्देश्य गांव के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और उन्हें सामाजिक मूल्यों से जोड़ना है।
