Madhya Pradesh

नवग्रह शक्ति पीठ में 10 से 20 फरवरी तक भव्य आयोजन

Share

ग्वालियर जिले के डबरा में एशिया के सबसे बड़े नवग्रह शक्ति पीठ की प्राण प्रतिष्ठा 10 से 20 फरवरी तक आयोजित होने जा रही है। इस भव्य कार्यक्रम में कथा वाचन के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कवि कुमार विश्वास उपस्थित रहेंगे। मंदिर की विशेषता यह है कि पूरे नौ गृह अपनी पत्नियों के साथ विराजमान हैं और मूर्तियां अष्ट धातु से निर्मित की गई हैं। मंदिर लगभग 12 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है और इसकी स्थापना पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कराई गई थी। रात्रि में दाती महाराज द्वारा तांत्रिक पूजा और विभिन्न साधु-संतों की उपस्थिति भी रहेगी। आयोजन के सुरक्षित संचालन के लिए VVIP मूवमेंट का प्रबंध किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों और राजनीतिक नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें पक्ष–विपक्ष के नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी भी शामिल हुईं और आयोजन को भव्य बनाने के लिए सुझाव साझा किए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button