राज्योत्सव समापन पर नवा रायपुर में भव्य एयर शो

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अंतिम दिन नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति और रोमांच के रंगों से भर गया। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम ने सेंध तालाब के ऊपर अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया। यह ऐतिहासिक एयर शो सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री साय उपस्थित रहे। सूर्यकिरण टीम ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हॉक मार्क-132 विमानों से आसमान में लूप्स, रोल्स, हार्ट शेप और ट्रेल कलर्स जैसे मनमोहक करतब दिखाए। इन विमानों ने 100 फीट से लेकर 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरकर वायुसेना के शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस शो को इस तरह डिजाइन किया गया था कि 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में लोग इसे स्पष्ट रूप से देख सकें। कार्यक्रम से एक दिन पहले टीम ने सेंध तालाब के ऊपर रिहर्सल किया था, जिसकी झलक देखकर आम नागरिक उत्साहित हो उठे। करीब 15 साल बाद सूर्यकिरण टीम ने रायपुर में फिर से प्रदर्शन किया, जिससे राज्योत्सव का समापन ऐतिहासिक और यादगार बन गया।



