ChhattisgarhRegion

किशोर मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान को राज्यपाल डेका ने दिखाई हरी झंडी

Share


रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज किशोर मधुमेह यानी टाइप-1 डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलाने निकली गुजरात की दो बहनें—डॉ. स्मिता जोशी और डॉ. शुक्लाबेन रावल की “सेल्फ कार ड्राइव” जनजागरूकता यात्रा को राजभवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। श्री डेका ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और दोनों चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं।

किशोर मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान को राज्यपाल डेका ने दिखाई हरी झंडी
डॉ. स्मिता जोशी और डॉ. शुक्लाबेन रावल ने बताया कि वे वर्ष 2018 से भारत में किशोर मधुमेह से पीडि़त बच्चों के हित में कार्य कर रही हैं। उनका उद्देश्य है कि हर जि़ले के शासकीय अस्पताल में एनसीडी क्लिनिक की तजऱ् पर टाइप-1 डायबिटीज़ के लिए समर्पित क्लिनिक की स्थापना हो। इस क्रम में उन्होंने 20 अप्रैल 2025 को गुजरात से अपनी जागरूकता यात्रा प्रारंभ की, जो अब तक राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अब छत्तीसगढ़ तक पहुँच चुकी है। यह अभियान कुल 12 राज्यों में संचालित किया जा रहा है। राज्यपाल श्री डेका से मुला$कात के दौरान दोनों बहनों ने उन्हें अभियान की विस्तृत जानकारी दी और भविष्य में राज्यों के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार की दिशा में अपने प्रयासों को साझा किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button