ChhattisgarhRegion

राज्यपाल डेका ने स्वास्थ्य शिविर में कराया परीक्षण, राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आरंभ

Share


रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया और स्वयं का परीक्षण भी कराया। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, रेडियोडायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. एस.बी. नेताम, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल सहित चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल के सभी विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।

राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आरंभ
राज्यपाल श्री डेका ने शिविर में उपस्थित रक्तदान मोबाइल मेडिकल वैन, चलित दंत चिकित्सा वैन एवं टी.बी. रोग के परीक्षण के लिए लगाई गयी अत्याधुनिक मोबाइल यूनिट का भी अवलोकन किया। जिसमें स्थल पर ही तत्काल एक्स-रे लिया जा सकता है।
स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, नेत्र रोग, रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग माइक्रोबायोलॉजी सहित अन्य विभागों के चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर राजभवन परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आरंभ
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button