National

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मिली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा, SFI कार्यकर्ताओं को लगाई थी लताड़

Share

सरकार के साथ चल रहे तनातनी के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ श्रेणी की कर दी है. राजभवन ने शनिवार को यह जानकारी दी. राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सीआरपीएफ कर्मियों वाली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा आरिफ खान और राजभवन को दी गई है. पोस्ट में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि राज्यपाल और राजभवन की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ श्रेणी की कर दी गई है.

गृह मंत्रालय ने ये फैसला उस समय लिया है जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ केरल के कोल्लम जिले में शनिवार को उनके खिलाफ ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’(एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन करने पर अपने वाहन से बाहर निकले और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क किनारे एक दुकान के सामने बैठ गए. आरिफ खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर ‘‘राज्य में अराजकता को बढ़ावा देने’’ का आरोप लगाया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button