Madhya Pradesh

नववर्ष 2026 राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Share

नए साल 2026 के स्वागत को लेकर मध्य प्रदेश में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष नए संकल्पों, नई ऊर्जा और नए अवसरों का प्रतीक है और यह समय है कि सभी मिलकर बीते अनुभवों से सीख लेते हुए मध्य प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लें। उन्होंने सुशासन, पारदर्शिता, जनकल्याण, किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के कल्याण पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को भी जरूरी बताया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कामना की कि नववर्ष 2026 सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और नए संकल्पों की ऊर्जा लेकर आए तथा प्रदेश विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़े।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button