Chhattisgarh
साय सरकार की नई पहल शराब में सात लेयर वाला हाई-सिक्योरिटी होलोग्राम

छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब घोटाले के बाद होलोग्राम प्रणाली को पूरी तरह बदल दिया है। अब राज्य में बिकने वाली हर शराब की बोतल में नासिक के नोट प्रिंटिंग प्रेस से प्रिंट कराए गए सात लेयर वाले होलोग्राम लगाए जाएंगे, जिससे नकली होलोग्राम बनाना नामुमकिन हो जाएगा। इस व्यवस्था से शराब घोटाले में सामने आए नकली होलोग्राम के मामलों को रोकने का उद्देश्य है। पुराने टेंडर सिस्टम को खत्म कर आबकारी विभाग सीधे केंद्र सरकार की कंपनी से होलोग्राम छपवाता है, जिससे गड़बड़ी और सिंडिकेट की संभावना समाप्त हो गई है। नासिक के अलावा नोटों की सुरक्षित छपाई केवल देवास, मैसूर और सालबोनी में होती है। इस नई व्यवस्था से शराब की हर बोतल पर सुरक्षा सुनिश्चित होती है और नकली होलोग्राम बनाने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।







