Uncategorized

छत्तीसगढ़ में फिर से 4 सहकारी बैंक खोलेगी सरकार : केदार कश्यप

Share

रायपुर : एक तरफ बिलासपुर में सहकारी बैंक में घोटाला सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने चार सहकारी बैंक फिर से स्थापित करने का निर्णय लिया है. राजधानी रायपुर में आज ‘सहकार से समृद्ध’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में यह बैठक आयोजित की गई.

बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में अब चार सहकारी बैंक फिर से स्थापित किया जाएगा. कार्यशाला में केंद्र सरकार, सहकारिता मंत्रालय के पहल पर चल रहे कार्यों पर चर्चा भी की गई. सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सहकारिता को हमारे गृह मंत्री ने फोकस किया है. कार्य क्षेत्र को बढ़ाना है. केवल धान खरीदी तक सीमित न हो, मत्स्य पालन, डेरी उद्योगों, लघु वन उपज की दृष्टि से भी ख़ुद को साबित करना है. 6700 करोड़ का अल्पकालीन ऋण इस वर्ष दिया गया है. इस वर्ष का नया लक्ष्य है हमारा कि प्रदेश में 500 ऐपक्स का निर्माण करेंगे. चार सहकारी बैंक फिर से स्थापित करने का निर्णय लिया है. जिला सहकारी बैंक की चार शाखायें उनयन की गई है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button