ChhattisgarhLife Style
सील राइस मिलो को खोले सरकार मेरा हाथ जोड़कर निवेदन: योगेश अग्रवाल

रायपुर । छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सील राइस मिलों को जल्द खोलने के लिए सरकार से निवेदन किया है ।
उन्होंने कहा है कि मैं सरकार से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ कि सील किए गए राइस मिलों को चालू किया जाए। अब आंदोलन भी समाप्त हो चुका है। वहीं एसोसिशन के कुछ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिनमे प्रमोद जैन और विजय तायल का नाम शामिल है।







