नक्सली समर्थक व नक्सली के नाम पर जेलों में सालों से बंद पड़े निर्दोष आदिवासियों को तत्काल रिहा करें सरकार – आप

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री देवलाल नरेटी ने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा अब सरकार समर्पण करने वाले नक्सलियों के केस वापस लेने की बात कह रही है । परंतु जो निर्दोष आदिवासी सालों से नक्सली के नाम पर नक्सल सहयोगी के नाम पर जिनको फर्जी तरीके से जेलो में बंद किया गया है । उस पर भी तत्काल विचार करना चाहिए और जितने भी आदिवासी हो या गैर आदिवासी हो जिनको नक्सलियों के नाम पर बेवजह कई वर्षों से सलाखों के पीछे संगीन से संगीन धारा लगाकर रखा गया है। उनके लिए भी सरकार को तत्काल सोचना चाहिए क्योंकि अभी जो नक्सली थे उनके लिए सरकार पुनर्वास की योजना तो बना रही है ।लेकिन जो नक्सलियों के नाम पर जिन लोगों को फर्जी तरीके से अंदर किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई सामाजिक नेता हैं कई आम आदमी है जो अपने अपने क्षेत्र में जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ते रहे हैं ऐसे लोगों को भी नक्सल या तो नक्सल सहयोगी बताकर पूर्व की कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सरकारों के द्वारा जो भी सरकार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद किया है ऐसे लोगों नक्सल के नाम पर जेलों में यातनाएं झेलना पड़ा है। उन सब को तत्काल रिहा करना चाहिए । और उनको भी मुख्य धारा में लौटकर अपने परिवार समाज के साथ जीने व काम करने का अवसर मिलनी चाहिए।उसके लिए ठोस रणनीति तैयार कर उनके भी केस वापस लेना चाहिए। वर्तमान की भाजपा सरकार को तत्काल सोचना चाहिए मैं सरकार से मांग करता हूं की तत्काल प्रभाव से निर्दोष लोगों को बरी किया जाए । चूंकि अब परिस्थिति बदल गई है और सरकार अब ख़ुद ये दावा भी कर रही है की वर्तमान समय में जो नक्सल लीडर थे या तो मारे गए हैं या सरेंडर कर चुके हैं। नक्सल खात्मे के डेड लाइन तक नक्सल के नाम पर बंद पड़े निर्दोष लोगों को भी रिहा करनी चाहिए। अब जब असल में जो नक्सली रहे हैं, उनको मुख्य धारा में लौटकर सामान्य जीवन जीने का अवसर मिल सकता है । तो ऐसे में सरकार को यह भी सोचना पड़ेगा जो नक्सलियों के नाम पर जिनको फर्जी तरीके से सालों सालों से जेलों में है ।उनको भी तत्काल रिहा करना चाहिए और उनके भी केस वापस होने चाहिए। अब सरकार के पास अन्य कोई बहाने नहीं होने चाहिए।







