ChhattisgarhRegion

शासकीय कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में सरकार ने की वृद्धि

Share


रायपुर। साल 2024 समाप्ती से पहले सूबे की विष्णुदेव साय सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए उनके यात्रा भत्ते में वृद्धि करने का ऐलान किया जिसके आदेश शुक्रवार की दोपहर में वित्त विभाग ने जारी कर दिये। जारी किये गये आदेशानुसार सरकार द्वारा यात्रा भत्ता नियमों में बदलाव कर कुछ संवर्गों के लिए स्थाई भत्ते की पात्रता और दरों को पुन: निर्धारित किया गया है।
राज्य सरकार ने काफी विचार- विमर्श के बाद स्थाई यात्रा भत्ता की दरों में संशोधन किया है। इस बदलाव का लाभ कई सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। संशोधित भत्ते के दायरे में आने वाले कर्मचारियों में जैसे राजस्व निरीक्षक (क्रढ्ढ), विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक, और पीएचई विभाग के हैंडपंप तकनीशियन शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को अब 350 रुपये के बजाय 1200 रुपये मासिक यात्रा भत्ता दिया जाएगा। जिला और तहसील स्तर के कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में भी बढ़ोतरी की है। भृत्य जमादार, वन राजस्व विभाग के चेनमैन, न्यायिक और जीएसटी विभाग के प्रोसेस सर्वर, और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पटवारियों को अब 300 रुपये की जगह पर 1000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button