ChhattisgarhMiscellaneous
दिवाली के पहले सरकारी कर्मियों को मिलेगा वेतन
रायपुर। दीपावली से पहले राज्य सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। अब तक जहां हर माह के अंतिम दो दिनों में वेतन का भुगतान किया जाता था, इस बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर सरकार ने अक्टूबर माह का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम जारी करने का निर्णय लिया है।
इस फैसले को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तत्काल अमल में लाते हुए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस कदम से कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली की तैयारियों में आर्थिक संबल मिलेगा।
