लमानी रेलवे क्रॉसिंग में आधे घंटे खड़ी रही मालगाड़ी, लगा जाम

जगदलपुर। लमानी रेलवे क्रॉसिंग में आधे घंटे से भी अधिक समय तक मालगाड़ी खड़ी रही। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसकी जानकारी खुद स्टेशन मास्टर को भी नहीं थी। 30 से 45 मिनट तक रेलवे फाटक बंद रहा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
जाम में फंसे एक वाहन चालक ने बताया कि आधा घंटा से ज्यादा हो गया है। हम ना आगे बढ़ पा रहे हैं, ना ही पीछे जा सकते हैं। दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लगी है। इस क्रॉसिंग को लेकर लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। यह मार्ग नेशनल हाईवे को जोड़ता है और यही रास्ता हैदराबाद, बीजापुर, दंतेवाड़ा और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है, लेकिन बार-बार उठाई गई मांग के बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है। कई बार इसी क्रॉसिंग पर एंबुलेंस तक फंस चुकी है।
