ChhattisgarhMiscellaneous

मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में भिड़ंत, 6 की मौत कई डिब्बे पटरी से उतरे

Share

बिलासपुर। बिलासपुर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत हो गई। इससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में 6 लोगों की मौत की सूचना है। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल है।
इसमें 12 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। उनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुँच गए है। राहत अभियान शुरू कर दिया गया है। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा जा रहा है। टक्कर के कारण कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौजूद हैं। ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button