यात्रियों के लिए खुशखबरी: 13 डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा

रायपुर। कोयलांचल क्षेत्र वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 13 डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है। जिसमें गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर ट्रेने शामिल है। उक्त ट्रेन का 16 और 17 जुलाई से फिर से परिचालन शुरू करेगी,गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन दो साल और 169 दिन के बाद एक बार फिर बहाल की जा रही है।
रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर 68746 रायपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और रात 7:30 बजे गेवरारोड पहुंचेगी। वहीं, अगले दिन गेवरारोड से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करने वाली गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर (गाड़ी क्रमांक 68745) सुबह 11:25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन को 29 जनवरी 2023 को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद से यात्री इसे बहाल करने की मांग कर रहे थे।
