किसानों के लिए खुशखबरी: PM किसान योजना की अगली किस्त 19 को

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है, क्योंकि केंद्र सरकार ने योजना की 21वीं किस्त जारी करने की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। सरकार के अनुसार योग्य किसानों के बैंक खातों में 19 नवंबर 2025 को अगले ₹2000 जमा कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन किसानों ने अब तक अपनी ई-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है या जिनके बैंक खातों का आधार से लिंक पूरा नहीं है, उनकी किस्त अटक सकती है, इसलिए सभी किसानों के लिए समय रहते अपनी जानकारी अपडेट कराना अनिवार्य है। सरकार आधार सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित करती है कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों तक ही पहुंचे, ताकि किसी भी प्रकार की फर्जीवाड़े की संभावना खत्म हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आसानी से ई-KYC करा सकते हैं, जबकि जिन किसानों के पास अभी तक आधार से जुड़ा बैंक खाता नहीं है, वे डाक भुगतान बैंक के माध्यम से घर बैठे खाता खुलवा सकते हैं। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जमीन का विवरण पोर्टल में दर्ज है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है और जिन्होंने समय पर अपनी पहचान सत्यापित कर ली है। किसान अपनी किस्त की स्थिति, पात्रता, ई-KYC की स्थिति और अन्य संबंधित जानकारी PM-Kisan पोर्टल के ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन में कभी भी जाकर चेक कर सकते हैं, जिससे उन्हें पूरी प्रक्रिया की पारदर्शी और समय पर जानकारी मिलती रहे।






