National
आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, सीएम वेतन वृद्धि की घोषणा की
पश्चिम बंगाल की आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सराकर ने इनका वेतन बढ़ा दिया है। इसकी घोषणा खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। सीएम ममता बनर्जी ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर घोषणा की।
सीएम ममता ने कहा, “अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल आंगनवाड़ी वर्कर को वर्तमान में 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। वहीं, ICDS हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल में ICDS हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं।”