सुशासन तिहार : आयुक्त ने आवेदनों का निराकरण कराने अपर आयुक्तों की 2-2 जोन के लिए लगाई ड्यूटी

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराने 2-2 जोन के लिए अपर आयुक्तों की ड्यूटी लगाई है.
आयुक्त श्री विश्वदीप ने अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की जोन 1 एवं 2 के लिए, अपर आयुक्त श्री यू. एस.अग्रवाल की जोन 3 एवं 4 के लिए, अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा की जोन 5 एवं 6 के लिए, प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक की जोन 7 एवं 8 के लिए और प्रभारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय की जोन 9 एवं 10 के लिए सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराने ड्यूटी लगायी है. अपर आयुक्त जोन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का रजिस्टर बनवायेंगे.रजिस्टर के हर पृष्ठ पर 1-1 आवेदन लगवाकर उसको संधारित करवाएंगे. शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्वक करवाएंगे और सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों से सम्बंधित आवेदनों पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने पत्र आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे. सुशासन तिहार के कार्यों में जोन के किसी भी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु प्रकरण प्रस्तुत करवाएंगे. अपर आयुक्तगण अपने – अपने जोन का निरीक्षण कर आवेदनों का निराकरण कर उसे अपलोड करवाकर कार्य समयसीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे.
