ChhattisgarhCrimeRegion

3 करोड़ के सोने के आभूषण सहित 8.40 लाख नगद जप्त

Share


कवर्धा। अवैध रूप से बिना बिल और वैध दस्तावेजों के लाए जा रहे लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण सहित 8.40 लाख रुपये नगद को कबीरधाम पुलिस ने जब्त करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। पुलिस उनसे सोने के परिवहन के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर जा रहे हैं। इस पर थाना कवर्धा पुलिस ने नाकाबंदी कर एक वाहन को रोका, जिसमें उमाशंकर साहू निवासी टिकरापारा रायपुर और जावेद जिवानी बैरन बाजार रायपुर सवार थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो गाड़ी में 4 किलो सोना होना बताया। जिस पर पुलिस ने दोनों को वाहन और माल मशरूका सहित थाना लाकर थाना सीसीटीवी और वीडियो कैमरा में समक्ष उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने के अलग-अलग आभूषण जिसका कुल वजन 4000.700 ग्राम था, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है को जब्त किया, साथ ही, 8.40 लाख रुपये नगद एवं एक कार भी जप्त किया।जब पुलिस ने इनसे इस सोने से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे यह संदेह उत्पन्न हुआ कि यह अवैध रूप से ले जाया जा रहा सोना हो सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button