ChhattisgarhCrimeRegion
गोबरा-नवापारा पुलिस ने स्कूल-कॉलेज के बच्चों को किया नशे के विरुद्ध जागरूक
रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे गोबरा-नवापारा पुलिस ने शनिवार को निजात अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज के साथ गाँव के सार्वजनिक स्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें नशे के विरुद्ध जागरूकता किया। इस दौरान पुलिस पोस्टर, सेमीनार, चलचित्र एवं अन्य माध्यमों से उन्हें बताया कि नशा करने से घर परिवार को टूटता ही हैं साथ ही समाज से भी बेदखल हो जाते है, इसलिए हमें नशा नहीं करना चाहिए, अगर कोई नशा कर रहे है तो उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। नशा करने वालों के विरुद्घ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।