Chhattisgarh

घर मे बच्चों को संस्कार दे, उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें- मुकुंद गजेंद्र

Share

नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अंतर्गत खुडमुड़ा में 25 फरवरी को विश्व गुरु संत शिरोमणी गुरू रविदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिलाओं तथा बच्चियों ने कलश यात्रा निकाल कर प्रारंभ किया। तत्पश्चात विधिवत गुरु जी पूजा अर्चना किया। साथ ही पाटन के अशोक मढ़रिया तथा नंदकुमार लहरी के टीम द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झीट-दतरेंगा पार क्षेत्र एवं महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मुकुंद गजेंद्र उपस्थित थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि घर मे बच्चों को उचित संस्कार दे और बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में माता-पिता और समाज सहयोग करे आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दाहड़ेगा।

विशिष्ट अतिथि अशोक मढ़रिया जी अपने संबोधन में समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार मुरलीधर (राज) रावते ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी क्या नही कर सकता है हर क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर युवा पीढ़ी अपना और समाज का नाम रोशन कर आगे बढ़े।

विशिष्ट अतिथि मधु नीलम जोशी, पूर्व केंद्रीय महिला मेहर कोषाध्यक्ष अपने उदबोधन में कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी है, महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर समाज के प्रगति को नए आयाम दे रहे है। विशेष अतिथि श्री करण रगड़े उपस्थित थे। समाज के संरक्षक पुन्नूलाल लहरी ने गुरुजी के सुंदर भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

विश्व गुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास बाबा के जयंती के उपलक्ष्य में हड़गाव, लोरमी जिला मुंगेली के आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध कलाकार पंडवानी गायिका श्रीमती पार्वती देवी डांडे एवं साथी कलाकार द्वारा पंडवानी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

अंत मे आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवा लहरी द्वारा इस आयोजन में उपस्थित अतिथियों एवं कलाकारों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर नारी शक्ति एवं युवाओं की टीम को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के सचिव एवं उद्घोषक शिवकुमार लहरी ने दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button