ChhattisgarhRegion

गीता में संपुर्ण मानव समाज के कल्याण लिए जीवन सार है – अभिषेक शुक्ला

Share


बालोद। कोसरिया राउत यादव समाज द्वारा ग्राम मुढिया में आयोजित गीता जयंती महापर्व सुरेगांव सर्किल के कार्यक्रम में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं बालोद जिलापंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला थे।इस अवसर पर श्री शुक्ला का यादव समाज के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता जयंती महापर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करना,समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनीतिक भावो से जोड़ना है साथ ही सभी यादव भाई बहन एक सूत्र मे जुड़कर सहयोग एवं भाईचारा की भावना को जागृत करना है। श्री शुक्ला ने आगे कहा सनातन संस्कृति को बनाए रखने तथा भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करने के लिए समाज प्रतिबद्ध है। गीता सार में संपुर्ण मानव समाज के लिए जीवन सार है गीता स्वंय श्रीहरि के मुख से निकला हुआ पवित्र महागं्रथ है गीता में लिखा एक-एक वाक्य हमारे जीवन के उद्श्यों को पूर्ण करने प्रेरित करती है। इसी सनातन परंपरा में अंतिम समय में व मुत्य के बाद भी मोक्ष प्राप्ति के लिए गीता का पाठ कराया जाता है।
कार्यक्रम में यादव समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ के सर्किल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,ऋषि यादव,गया राम यादव,जंगलिया यादव,त्रिभुवन यादव,हिरामन यादव,श्रीमती ललिता यादव,श्रीमती प्रेमिन यादव हीरा राम यादव,रोमन साहू,रमेशर साहू,खम्मन यादव,योगालाल यादव,गैनू विश्वकर्मा,चौतन्य निषाद,ईश्वर भुआर्य,राधेलाल साहू,शिव सिन्हा,गिरधर बरसैल,रमेश नायक,रूपदास साहू,खोमलाल सिहारे,हरेश कौशिक,सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button