Madhya Pradesh
हॉस्टल में इल्ली वाले भोजन और खराब पानी, छात्राओं ने की शिकायत

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित डॉक्टर अंबेडकर आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल में छात्राओं को दुर्व्यवस्थित और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें इल्ली वाले भोजन और दूषित पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा हॉस्टल में टॉयलेट और बाथरूम के दरवाजे टूट चुके हैं, गर्म पानी की व्यवस्था नहीं है और वाटर कूलर की सफाई नहीं की जा रही, जिससे गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले भी छात्रों के भोजन में कॉकरोच और इल्ली निकलने की घटनाएं सामने आई थीं। छात्राओं ने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की है, लेकिन कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने अब तक समाधान नहीं किया है। अब देखना होगा कि शासकीय कॉलेज की हॉस्टल में छात्राओं की समस्याओं का समाधान कब तक होता है।







