ChhattisgarhCrime

गर्भपात कराने के चक्कर में युवती की मौत, आरोपी गया जेल

Share

नरेश भीमगज

कांकेर। प्रेम प्रसंग के चलते गर्भ ठहरने पर युवती को गर्भपात कराने के चक्कर में युवती की मौत घटना को छिपाने आरोपी गड्ढा खोद शव को कर दिया था दफन अन्तागढ़ पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश आरोपी को भेजा गया जेल।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की माता सनोती बाई पद्दा, निवासी ग्राम केसोकोड़ी थाना अंतागढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी बड़ी बेटी अमृता पद्दा, उम्र करीबन 23 वर्ष जो नल जल जीवन मिशन के तहत् आमाबेड़ा में काम करती थी, 9 नवम्बर शनिवार को सुबह करीबन 10 बजे फोन कर घर आने की सूचना के दो तीन दिन बाद तक घर नहीं आने एवं फोन बंद बताने पर अमृता के साथ काम करने वाले नागेश कोमरा से फोन पर पता किया गया तब नागेश कोमरा के द्वारा अमृता को 8 नवम्बर को शाम 4 बजे कलगांव मोड़ के पास घर जाने के लिए छोड़ना बताया गया किन्तु अमृता घर नहीं पहुंचने एवं गुम होने के संबंध में थाना अंतागढ़ में गुम इंसान दर्ज की गई। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रकरण में सभी तथ्यों को गंभीरता पूर्वक जांच करने थाना प्रभारी अंतागढ़ को निर्देशित किया गया। जांच के दौरान गुमशुदा (अमृता पद्दा) के सहकर्मी नागेश कोमरा को तलब कर पूछताछ किया गया तब नागेश कोमरा के द्वारा बताया गया कि अमृता पद्दा एवं नागेश कोमरा दोनों का प्रेम संबंध होने के कारण अमृता नागेश कोमरा की ओर से 3 महीने की गर्भवती थी जिसकी जानकारी मिलने पर नागेश कोमरा के द्वारा अमृता को 8 नवम्बर को अपने मोटर सायकल में आमाबेड़ा से अंतागढ़ लाकर अपनी दीदी उर्मिला मण्डावी के किराये के मकान में रखा था तथा 9 नवम्बर को गर्भपात की दवाई खिलाया, उसके बाद नागेश अपने घर कोदागांव चला गया। 10 नवम्बर को सुबह उसकी दीदी के द्वारा अपने भाई नागेश कोमरा को फोन कर अमृता के बेहोश होने की सूचना दी, कुछ देर बाद नागेश आया और देखा कि अमृता की मृत्यु हो गयी है तब नागेश उसी दिन रात्रि में अपने घर कोदागांव से अमृता पद्दा के शव को दफनाने के लिए गडढा खोदने हेतु गैती, फावड़ा एवं प्लास्टिक का धमेला लेकर कचरा ढेर सागौन प्लाट कुहचे के पास आया और गड्ढा खोदकर रात्रि में अपने मोटर सायकल में अमृता के शव को बोरी में भरकर अपनी दीदी उर्मिला मंडावी के किराये के मकान से शमशान घाट (जहां मो.सा रखा था) तक कंधे में उठाकर ले गया और वहां से अपने मोटर सायकल में रखकर गावड़े सखगांव की ओर से कुहचे के पास सागौन प्लाट में जहां आरोपी पूर्व में ही गडढा खोदकर रखा हुआ था वहां शव को डालकर गडढे को पाट दिया। इस प्रकार मामले में आरोपी के निशानदेही पर गुम इंसान कु.अमृता पद्दा के शव को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के माध्यम से विधिवत शव उत्खनन करवाकर गुम इंसान अमृता पद्दा की पहचान करायी गई। आरोपी नागेश कोमरा के विरूद्ध धारा 90,91,238 बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 17 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उसे जेल भेजा गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button