Politics

गुलाम नबी आजाद ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, वापस लिया नाम

Share

Lok Sabha elections : गुलाम नबी आजाद ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे . इससे पहले उन्हें उनकी ही पार्टी डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) ने अनंतनाग बारामूला सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से अब उन्होंने नाम वापस ले लिया है. गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग में पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की. अब इस सीट पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा. बीजेपी ने अभी तक यहां अपने पत्ते नहीं खोले हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि कश्मीर में बीजेपी कोई जल्दबाजी में नहीं है.

बीजेपी की ओर से उम्मीदवार न उतारने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को कश्मीर में अपनी हार का एहसास है इसलिए वह नहीं लड़ रही है. उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए देश के सांप्रदायिक सौहार्द को ‘खत्म’ करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी, बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में सेक्युलर वोटों को बांटने में मदद कर रही है. अब्दुल्ला ने INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए प्रचार करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक रोड शो में भाग लिया. कभी कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले गुलाम नबी आजाद 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. 26 अगस्त 2022 को उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button