विचारपुर में जर्मन कोच पहुंचे युवाओं को देंगे प्रशिक्षण

शहडोल का ग्राम विचारपुर, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिनी ब्राजील का सम्मानित नाम दिया था, अब एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन रहा है। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 4 के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ सोमवार को गांव पहुंचे और युवा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें विश्वस्तरीय मार्गदर्शन दिया। यह पहला अवसर है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोच आदिवासी बाहुल्य इस छोटे से गांव में आया।
विचारपुर की फुटबॉल टीम ने सीमित संसाधनों के बावजूद अद्भुत प्रदर्शन कर देशभर का ध्यान आकर्षित किया। इसी प्रदर्शन को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे मिनी ब्राजील कहा था। इसके बाद गांव के 5 खिलाड़ियों और एक महिला कोच का चयन जर्मनी में प्रशिक्षण के लिए हुआ। खिलाड़ियों और ग्रामीणों में इस ऐतिहासिक मुलाकात को लेकर उत्साह का माहौल है, जो निश्चित रूप से शहडोल के फुटबॉल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।







