MiscellaneousNew Delhi
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली भारतीय सेना की कमान
भारतीय सेना को नया प्रमुख मिल गया है। दरअसल जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना की कमान संभाली। इससे पहले, वे 24 फरवरी से उप सेना प्रमुख थे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा (एमपी) से पढ़ाई की है। वे जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए और 15 दिसंबर 1984 को उन्हें जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन मिला, जिसकी कमान उन्होंने बाद में कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान