ChhattisgarhRegion

जीई फाउंडेशन की धमक अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

Share

00 अजरबैजान की राजधानी बाकू में मिला लोकमत ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में बीते दशक से सामाजिक संगठन के तौर पर सक्रिय हुए गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने अपने काम की बदौलत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमक बनाई है। पिछले हफ्ते अजरबैजान की राजधानी बाकू में हुए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जीई फाउंडेशन को लोकमत ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है। इस अवार्ड को हासिल करने के बाद फाउंडेशन के संयोजक द्वय प्रदीप पिल्लई और मनीष टावरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित होने से अब उनके संगठन की जवाबदारी और भी बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि गोल्डन एम्पथी फाउंडेशन वर्ष 2016 से सक्रिय रूप से बच्चों के सुपोषण और दिव्यांग व वंचित बच्चों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। राजधानी बाकू में हुए लोकमत वन वर्ल्ड समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में जीई फाउंडेशन को यह अवार्ड प्रदान किया गया, जिसमें प्रख्यात क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू विशेष रूप से उपस्थित थे। हालांकि जीई फाउंडेशन की ओर से प्रदीप पिल्लई और मनीष टावरी इस आयोजन में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन अवार्ड समारोह के दौरान जीई फाउंडेशन की गतिविधियों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। जिसमें वहां उपस्थित देश-विदेश के मेहमानों को जानकारी दी गई कि जीई फाउंडेशन के माध्यम से दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के लिए जो अद्वितीय कार्य किए गए हैं वह समाज में बदलाव की मिसाल प्रस्तुत करते हैं। फाउंडेशन ने न केवल बच्चों के विकास के लिए आंगनबाड़ी को अपनाया है बल्कि शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए शारीरिक और मानसिक विकलांगता से जूझ रहे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, खेलकूद और बच्चों के लिए स्टेशनरी वितरण जैसे कार्यक्रमों के जरिए फाउंडेशन ने समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जीई फाउंडेशन को लोकमत ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड मिलने से हर्ष का माहौल है। फाउंडेशन से जुड़े कार्यकर्ताओं व अंचल के प्रमुख लोगों ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button