ChhattisgarhMiscellaneous
गतौरी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे

बिलासपुर। शिक्षक युक्तियुक्तकरण के बाद भी कई सरकारी स्कूलों में शिक्षको की कमी बनी हुई है। कई स्कूलों में दर्ज संख्या के हिसाब से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी गई है। बिल्हा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, गतौरी में मात्र एक विज्ञान शिक्षक पदस्थ है। वहां एक प्रधान पाठक भी है। जिन्हें कार्यालयीन कार्य के साथ संकुल बैठक, शासकीय योजनाओं, मध्यान्ह भोजन, शालेय अनुशासन सहित कई कार्य करने पड़ते हैं। ऐसे में एक शिक्षक को तीन कक्षाओं को पढ़ाना पड़ रहा है। गतौरी स्कूल में अंग्रेजी, गणित और संस्कृत के शिक्षकों की कमी है। युक्तियुक्तकरण के दौरान गतौरी स्कूल शिक्षकों का पद रिक्त था पर काउंसलिंग में जानकारी प्रदर्शित नहीं की गई। अधिकारियों की उक्त गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
