ChhattisgarhMiscellaneous

आवारा मवेशियों को हादसों से बचाने गौ सेवा संकल्प अभियान

Share

मुंगेली।जिला प्रशासन ने सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या और हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ‘गौ सेवा संकल्प अभियान’ की शुरुआत की है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में शुरू किया गया।

6 अगस्त से 8 अगस्त तक जिला पंचायत सभाकक्ष में गौ सेवा संकल्प अभियान की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला दो पालियों में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसमें 1000 प्रतिभागी शामिल होंगे। जिन्हें बेसहारा पशुओं के प्रबंधन और देखरेख संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. आर.एम. त्रिपाठी ने बताया कि अब तक जिले के अधिकांश मवेशियों की ईयर टैगिंग की जा चुकी है, जिससे उनके मालिकों की पहचान हो सकेगी। यदि कोई पशु मालिक मवेशियों को खुला छोड़ेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात में हादसों को रोकने पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट पहनाए जा रहे हैं। कुछ को रेडियम पेंट से चिन्हित किया गया है। इससे वाहन चालकों को दूर से ही मवेशियों की उपस्थिति का संकेत मिल सके।
जिले में अभियान की निगरानी और संचालन के लिए गौ सेवा संकल्प सेल का गठन किया गया है। कलेक्टर ने उप संचालक पंचायत भूमिका देसाई को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा डॉ. आर.एम. त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। तीनों अनुविभागों—लोरमी, मुंगेली, और पथरिया—में एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button