ChhattisgarhRegion
माना विमानतल का गेट नंबर 1 29 तक आम यात्रियो के लिए हुआ बंद

रायपुर। स्वामी विवेमी विवेकानंद एयरपोर्ट में आज से तीन दिनों तक आगमन (अराइवल) द्वार नंबर एक बंद आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। क्योंकि 28 नवंबर से शुरु होने वाले डीजी कांफ्रेंस में आ रहे वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिया किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार अन्य यात्री आगमन द्वार-2 से आ जा सकेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने आज रिहर्सल के दौरान यह निर्णय लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन को तत्काल लागू करने कहा है। एजेंसियों ने एसपीजी के साथ आज एयरपोर्ट से कांफ्रेंस स्थल आईआईएम तक सुरक्षा ड्रिल किया और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है क्योंकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले है।







