Chhattisgarh

स्कूल भवन अधूरा, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

Share

गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में ट्राइबल और शिक्षा विभाग के बीच चल रही खींचतान के कारण स्कूल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बजाड़ी पंचायत के आश्रित पारा नयापारा प्राथमिक स्कूल का भवन जतन योजना के तहत 2022 में 14 लाख रुपये की मंजूरी से बनना शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण अधूरा रह गया। जिम्मेदार अफसरों ने भवन को बाहरी तौर पर पूर्ण दिखा दिया, जबकि अंदर खिड़की, दरवाजे, फ्लोरिंग और प्लास्टर का काम अधूरा है। पालक अब स्वयं चंदा एकत्र कर 40 हजार रुपये खर्च कर भवन को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैनपुर ब्लॉक में 114 स्वीकृत कार्यों में से केवल 17 पूर्ण हैं और 97 कार्य अधूरे हैं, जबकि 994.84 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। शिक्षा विभाग द्वारा पिछले एक साल से 6 करोड़ रुपये रोक दिए जाने और ठेकेदार की अव्यवस्था के कारण निर्माण रुका हुआ है। मामले की शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष तक पहुंची है, जिन्होंने दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जतन योजना की जांच की बात कही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पैसा रिलीज होने के बावजूद काम नहीं हो रहा, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को समय-समय पर दी जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button