Chhattisgarh

गरियाबंद: अधूरे पीएम आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप

Share

गरियाबंद। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रगति दिखाने के लिए अफसरों ने छत ढलाई तक न हुई आवासों को भी पूर्ण दिखाकर सामूहिक गृह प्रवेश करा दिया। मैनपुर विकास खंड में विशेष रूप से गड़बड़ी उजागर हुई, जहां आधे-अधूरे 1,000 से अधिक आवासों को पूरी तरह तैयार बताकर 1 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों प्रवेश कराया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सूची का मिलान करने पर 40 से अधिक आवास अधूरे पाए। आरोप है कि आंकड़े बढ़ाने और वाहवाही लूटने के लिए शीर्ष अधिकारियों ने इस गड़बड़ी को अनदेखा किया। मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी राशि भी कई मामलों में गलत नामों पर आहरण की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button