Chhattisgarh
भवानीपटना से नागपुर जा रही एंबुलेंस से 2.6 करोड़ का गांजा जब्त

भवानीपटना से नागपुर, महाराष्ट्र जा रही एक एंबुलेंस से पुलिस ने 520 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। कोमाखान पुलिस ने तीनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एंबुलेंस का उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था, और यह बड़ी सफलता है क्योंकि आमतौर पर इसे आपातकालीन सेवा का वाहन माना जाता है।







