गैंगस्टर मयंक सिंह 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने मयंक सिंह को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां पुलिस ने उससे गहन पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। 4 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
गौरतलब है कि मयंक सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शूटर और उसका बेहद करीबी बताया जाता है। वह झारखंड के रामगढ़ जेल में बंद था, जहां से रायपुर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ट्रांजिट रिमांड में लेकर रायपुर पहुंची। मयंक सिंह रायपुर के चर्चित ग्रुप पीआरए गोलीकांड मामले में आरोपी है। कोर्ट में पेशी से पहले मयंक सिंह को एसीसीयू क्राइम ब्रांच कार्यालय लाया गया, जहां उससे प्रारंभिक पूछताछ की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में गैंग के नेटवर्क, शूटरों की भूमिका, फायरिंग की साजिश और अन्य आपराधिक मामलों को लेकर अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान मयंक सिंह से न केवल पीआरए ग्रुप फायरिंग मामले बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अन्य अपराधों, हथियारों की सप्लाई और स्थानीय संपर्कों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी। गैंगस्टर की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।







