Madhya Pradesh
एसी कोच में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश के 4 आरोपी पकड़े गए

सिवनी जीआरपी ने ट्रेन यात्रियों को निशाना बनाने वाले अंतरराज्यीय चोरी गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपी — सोनू उर्फ नितिन करिया, डब्बू उर्फ भोला प्रसाद, धनराज यादव उर्फ तितुर और ब्रजमोहन यादव — उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी कोच के यात्रियों को निशाना बनाता था और मानिकपुर-सतना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, डेढ़ लाख से ज्यादा का चोरी का सामान और नगदी बरामद की गई है। जीआरपी थाना आरोपियों से पूरी वारदातों की पूछताछ कर रही है।







