ChhattisgarhRegion

गणेश विसर्जन झांकियां निकाली जाएगी परंपरागत मार्ग से, पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर हुए तैनात

Share

रायपुर। राजधानी में आज रात गणेश विसर्जन झांकियां परंपरागत मार्ग से निकाली जाएगी, जिसे लेकर लोग बड़े ही उत्सुक हैं, लेकिन साथ ही खतरे का माहौल भी बनने का भय है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को छह सेक्टरों में बांट दिया है, जहां करीब 1800 जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। विसर्जन झांकी में पटाखों का इस्तेमाल भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं भीड़भाड़ वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी, जिसकी पुलिस विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। विसर्जन के दौरान भारी वाहनों को शहर की सीमा के बाहर रोका जाएगा। झांकियां शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा और पुरानी बस्ती से गुजरते हुए लाखेनगर होकर रायपुरा महादेव घाट तक जाएंगी। श्रद्धालु इस पूरे मार्ग पर पैदल ही पहुंच पाएंगे। उनके लिए अलग अलग जगह पाकिंर्ग स्थल तय किए गए हैं। महादेव घाट में प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद झांकियों में शामिल वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर लौटेंगे। अगले दिन यानी 9 सितंबर को अमलेश्वर की ओर खारून नदी पुल से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान अमलेश्वर की तरफ से आने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह और दतरेंगा मार्ग से निकल सकेंगे। वहीं, जीई रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टाटीबंध तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button