ChhattisgarhRegion

गांधीवादी समाजसेवी डॉ. मिथिला शरण द्विवेदी नहीं रहे, कल होगा अंतिम संस्कार

Share


भिलाई नगर। गांधीवादी समाजसेवी डॉ. मिथिला शरण द्विवेदी का सोमवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया। 90 वर्षीय डॉ. द्विवेदी अपने पीछे पत्नी सुशीला देवी, पुत्र अशोक व अरुण, पुत्री अर्चना व आराधना सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। कल मंगलवार की सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा।
ज्ञात हो कि डॉ. द्विवेदी ने कोयला खदानों से लेकर चंबल की बीहड़ों तक में चिकित्सा सेवाएं दीं। भिलाई में भी उनका आगमन एक चिकित्सक के रूप में ही हुआ। गांधीजी एवं आचार्य विनोबा भावे की प्रेरणा से उन्होंने कुष्ठ रोगियों एवं रोग मुक्तों की सेवा के लिए स्वामी विवेकानंद कुष्ठ मुक्त आश्रम की स्थापना की। वे साक्षरता अभियान से भी जुड़े रहे। उन्होंने लगातार 30 वर्षों तक पत्रकारिता की। श्रमिक बच्चों के लिए कैम्प क्षेत्र में एक विद्यालय भी प्रारंभ किया। दीर्घकाल तक वे जिला कांग्रेस के महामंत्री भी रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button