ChhattisgarhEntertainmentRegion
गले लग जा मोर जान का ट्रेलर 12 को होगा लॉन्च, कलाकारों का भी होगा सम्मान
![](/wp-content/uploads/2025/02/23-2.jpg)
रायपुर। श्री राम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “गले लग जा मोर जान” का ट्रेलर 12 फरवरीको लॉन्च होगा, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों का भी सम्मान इसी दिन बिलासपुर के ग्राम भकुर्रा नवापारा हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। 14 फरवरी को यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी जिसमें रोमांस, इमोशन और मनोरंजन दर्शकों को देखने को मिलेगा।
फिल्म के निर्माता रामनाथ साहू ने बताया कि सम्मान समारोह का यह तीसरा साल है और इस आयोजन में हजारों दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है, जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान गायकों, नृत्य कलाकारों और फिल्मी सितारों का जलवा भी देखने को मिलेगा।
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)