कटघोरा क्षेत्र में गज दल फसल कर रहा चट

कोरबा। कटघोरा वन मंडल में 52 हाथियों का झुण्ड विचरण कर रहा है। पसान रेंज के तनेरा क्षेत्र में हाथियों का झुंड क्रेशर के आसपास मंडरा रहा है। इससे वहां से गुजरने वाले लोग दहशत में है। बीती रात एक दंतैल हाथी ने रानीअटारी मार्ग पर कोयला लोड ट्रेलर के सामने आ गया। इससे वाहन चालक और परिचालक दहशत में आ गए। हाथी आधे घंटे तक खड़ा रहा इसके बाद जंगल की ओर चला गया।
यह झुण्ड धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों ने कई ग्रामीणों की धान की फसल को नष्ट कर दिया, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ।
इस झुण्ड के 12 हाथियों का एक दल सरगुजा की ओर रवाना हो गया, जिससे वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
वन विभाग हाथियों के झुंड पर लगातार नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
वन विभाग ने हाथी प्रभावित इलाकों में सोलर हाईमास्ट लाइटें लगाने की योजना बनाई है, जिससे रात के अंधेरे में हाथियों और इंसानों के बीच होने वाले टकराव को रोका जा सके।
