टीचर्स से लेकर स्टूडेंट्स तक—मैक यूनाइटेड प्रीमियर लीग में क्रिकेट का जलवा!

रायपुर। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा आयोजित मैक यूनाइटेड प्रीमियर लीग 1 और 2 मई को चंगोरभाटा में आयोजित इस दो दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आगाज़ बेहद धमाकेदार अंदाज़ में हुआ, जिसकी शुरुआत रंग-बिरंगे बलून रिलीज़ के साथ की गई। जैसे ही बलून आसमान में उड़ान भरने लगे, सभी खिलाड़ी उत्साहपूर्वक खेल के लिए मैदान में उतरे। IPL का क्रेज़ तो सबने देखा है… लेकिन MUPL का जुनून – वो तो अलग अंदाज़ में खेला गया!
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई पूर्व चेयरमैन पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल जी ने, जिनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को प्रेरणा से भर दिया। ट्रॉफी वितरण समारोह में उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खेल की भावना और टीम वर्क की सराहना की। उनके साथ प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जेसी डॉ. ऋषि पांडे मौजूद रहे।
मैक यूनाइटेड प्रीमियर लीग 2025 में फैकल्टी, बॉयज़ और गर्ल्स तीनों कैटेगरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। फैकल्टी टीम से अमन चक्रधारी बने बैटिंग मेस्ट्रो, चंद्रकांत साहू बने बॉलिंग मेस्ट्रो, तुलाराम साहू को मिला प्लेयर ऑफ द मैच, नीलिमा निषाद बनीं स्टार ऑलराउंडर और यतिन जैन चुने गए बेस्ट फील्डर। वहीं बॉयज़ टीम में संदेश बने बैटिंग मेस्ट्रो, दक्ष रामरखियानी रहे बॉलिंग मेस्ट्रो, चेतन गांधी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच, जतिन गणेशयानी बने स्टार ऑलराउंडर और समृद्ध सोनी चुने गए बेस्ट फील्डर। गर्ल्स टीम की बात करें तो आशना शेख बनीं बैटिंग क्वीन, लुप्रिया ठाकुर रहीं बॉलिंग स्टार, करमप्रीत कौर को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड, आफरीन अंजुम बनीं स्टार ऑलराउंडर और मुस्कान ठाकुर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रौनक बेओहर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
विजेता टीमों में बॉयज़ टीम से ऐस एवेंजर्स, गर्ल्स टीम से पिच स्लेयर और फैकल्टी टीम से विकेट स्कॉलर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की। रनर-अप टीम के तौर पर मैक मैवेरिक्स ने भी शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसका आयोजन न सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि यह टीम स्पिरिट, लीडरशिप और स्पोर्ट्समैनशिप को बढ़ावा देने वाला एक भव्य मंच बना। पूरे आयोजन का सफल संचालन प्रेसिडेंट जेसी रौनक बेंगानी और सेक्रेटरी जेसी खुशी कुम्भारे के नेतृत्व में किया गया, जिनकी मेहनत और टीम कोऑर्डिनेशन ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।
MUPL 2025 ने मिनी IPL का रूप दे दिया, जहां हर चौका-छक्का, हर विकेट, और हर तालियों की गूंज ने खेल प्रेमियों को एक रोमांचकारी अनुभव प्रदान किया।
