ChhattisgarhCrimeRegion

पबजी से दोस्ती फिर प्यार, बिहार से पिस्टल लेकर पहुंचा आशिक

Share


कोरबा।मोबाइल पर पबजी खेल के दौरान कोरबा की एक नाबालिग लड़की बिहार के सीतामणी जिले में रहने वाले एक युवक के सम्पर्क में आई। उनके बीच धीरे- धीरे दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ा। नाबालिग लड़की आशिक से मिलने के लिए पटना पहुंच गई। उनके बीच मेल मुलाकात का दौर जारी रहा। यह सिलसिला करीब दो साल तक चलता रहा। इस बीच युवक लड़की से मिलने कोरबा पहुंचा। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने पिस्टल निकाल लिया। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्टल और छह राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक के होटल के कमरे से भी एक मैगजिन और 26 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान राहुल कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चकवा थाना बथनाहा जिला सीतामणी बिहार से की गई है। युवक पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप है। आरोपी राहुल के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है। राहुल को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पथर्रीपारा गणेश चौक के पास एक युवक काले का रंग का पेंट पहना हुआ था। उसके कमर में बंदूक जैसा कोई चीज देखकर किसी व्यक्ति ने मुखबीर को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई। युवक के पास से एक पिस्टर और उसकी मैग्जिन से छह राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस युवक को पकड़कर सिविल लाइन थाना ले गई। वहां उससे पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम राहुल सिंह बताया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि 5 नवंबर से वह कोरबा के पॉवर हाउस रोड पर स्थित श्रीराम डोरमेट्री में ठहरा हुआ है। तलाशी के लिए पुलिस की एक टीम श्रीराम डोरमेट्री भेजी गई। कमरे की तलाशी ली गई। कमरे से पिस्टल का एक और मैग्जिन और 26 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक के पास से एक पिस्टल, दो मैग्जिन और 32 राउंड कारतूस मिले हैं। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button