ChhattisgarhRegion
विश्व श्रवण दिवस पर पाहंदा गांव में आयोजित हुआ निशुल्क जांच शिविर

रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान, गला (ईएनटी) रोग विभाग के अंतर्गत संचालित बी. एस. एल. पी. पाठ्यक्रम की टीम द्वारा विश्व श्रवण दिवस पर ग्राम पाहंदा, तहसील पाटन जिला दुर्ग में निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभाग के डॉक्टर, पाठ्यक्रम संयोजक, सह प्राध्यापक, ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, स्टाफ नर्स एवं मेडिकल सोशल वर्कर एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। टीम के द्वारा ग्राम वासियों के कान, नाक एवं गला से संबंधित समस्याओं की जांच, उपचार एवं श्रवण क्षमता की जांच की गई। ग्राम के सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों के सहयोग से शिविर सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर चिकित्सालय के ईएनटी विभाग में दो दिनों तक ऑडियोमेट्री, ओ. ए. ई. एवं बेरा की सभी जांचे निशुल्क की गई।
