विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
रायपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 7 अप्रैल 2024 को उपासना सेवा फाउंडेशन द्वारा श्री जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तकनीकी सहयोग से भांठागाँव स्थित बी.एस.यु.पी. कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी के हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के जांच कर उन्हें उचित परामर्श एवं नि:शुल्क औषधि प्रदान किया गया |
आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों जहां लोग दिनभर मेहनत करके ही अपनी रोजी-रोटी जूटा पाते हैं, उनके पास ना तो इतना पैसा होता है कि स्वयं का स्वास्थ्य जांच करा सके और ना ही इतना समय होता है कि अपनी मजदूरी या व्यवसाय को छोडकर स्वास्थ्य केंद्र में जा सके इसलिए ही उपासना सेवा फ़ाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी उनके वास्तविक स्थिति को समझने, उसके अनुरूप औषधि उनके निवास पर ही उपलब्ध कराने तथा उचित चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही उपासना सेवा फ़ाउंडेशन ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपासना सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा पोषणीय स्थिति, रक्तचाप एवं रक्त शर्करा परीक्षण की व्यवस्था की गयी थी जिसमें कॉलोनी के निवासियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया | इस शिविर में सर्वप्रथम उपासना सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलोनी वासियों के पंजीयन हेतु प्रारंभिक जानकारी जैसे नाम, आयु, शैक्षणिक स्थिति एवं व्यवसाय आदि जानकारी प्राप्त की गयी ततपश्चात् चिकित्सकों द्वारा आगे के परीक्षण किये गए साथ ही पोषणीय स्थिति ज्ञात करने हेतु कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों की ऊंचाई एवं वजन का मापन किया गया |
इस कार्यक्रम को लेकर कॉलोनी वासियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, सभी ने बिना किसी संकोच के अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को चिकित्सकों के समक्ष रखा और यहाँ की स्थानीय महिलाओं ने आयोजकों से साझा किया कि उनमें से अधिकतर महिलाएं घरेलू काम-काज के साथ बर्तन माँजने आदि का कार्य भी करती हैं जिसके कारण उन्हे अनेक स्वास्थ्यगत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके उपचार हेतु वे महिलाएं कुछ भी नहीं कर सकती इसलिए इस प्रकार के आयोजन हेतु उन्होने संस्था का धन्यवाद किया तथा इसे नियमित करने का आग्रह भी किया |
उपासना सेवा फाउंडेशन एवं जगन्नाथ हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी बड़ी ही सौहाद्र पूर्ण भाव के साथ उनके समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया | अंत में संस्था के कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी वासियों की सहयोगात्मक भावना के लिए आभार प्रदर्शन कर स्वास्थ्य शिविर का समापन किया ।