ChhattisgarhRegionSports

कल से नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में

Share


राजनांदगांव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा प्रतिवर्ष जिले के खिलाडिय़ों के लिए निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में लगाया जाता है। इस वर्ष भी यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने झारखंड के प्रमुख प्रशिक्षक संजय कुमार पांडे को नियुक्त किया है। श्री पांडे 2009 से लगातार देश के प्रमुख प्रशिक्षण शिविरों में कोच के रूप में नियुक्त रहे हैं उन्हें क्रिकेट में प्रशिक्षण का 16 वर्षों का एक बड़ा अनुभव है। संजय कुमार पांडे खुद एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में झारखंड राज्य से खेलते रहे हैं। 2009 से उन्होंने प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ किया है, 2013 में इंडिया टीम अंडर-19 के अंतरिम कोच बनाए गए थे। श्री पांडे 2016 में ईस्ट जोन के मुख्य कोच भी रह चुके हैं। श्री पांडे अंडर-19 के एनसीए द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में फील्डिंग कोच की महती भूमिका भी सफलतापूर्वक निभाते आ रहे हैं। इन्हीं प्रशिक्षण शिविर से भारत की अंडर-19 टीम बनाई जाती है। वर्षों तक ईस्ट जोन में स्पिन कोच की भूमिका में उन्हें महारत हासिल है। श्री पांडे अभी अभी बीसीसीआई में लेवल 3 की उच्च डिग्री प्राप्त करने परीक्षा में हिस्सा लिया है जिसका परिणाम आना अभी बचा है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव को देश में ख्याति प्राप्त संजय कुमार पांडे को जिले के खिलाडिय़ों के इस विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर हेतु नियुक्त किया है।
प्रशिक्षण हेतु 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा समय-समय पर फिजियो एवं ट्रेनर प्रशिक्षकों की उपलब्धता भी रहेगी। इस निशुल्क लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश पाने हेतु खिलाड़ी दिग्विजय स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में आकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button