महराजपुर में 59 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण

कवर्धा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजपुर में आज 28 अक्टूबर को सरस्वती साइकिल योजना के तहत 59 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर साइकिल वितरण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भीखम पटेल, सरपंच संतु राम धुर्वे और सदस्य रमेश जायसवाल, अंकित शर्मा, डूमर पटेल मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना खासकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है, जिसमें अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की बीपीएल छात्राएं शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, स्कूल ड्रॉपआउट को कम करना और बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य चंद्रशेखर चौधरी, शिक्षक गण ठाकुर प्रसाद नायक, मुकेश ठाकुर, राजेश चंद्रवंशी, अब्दुल सईद खान, रंजना मिश्रा, मधुरिमा सोनी, प्रियंका मेहरा, अलका शर्मा, गायत्री तिवारी, श सीमा मरकाम, प्रीति पांडे, रामबती तिलगाम और आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे। इस योजना के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।







