ChhattisgarhRegion

तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने के नाम पर 52 लाख की ठगी

Share


धमतरी। तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने के नाम पर मथुरा के रहने वाले तीन आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यम से 52 लाख 49 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एएसपी मणिशंकर चंद्र ने बताया कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परसवानी गांव के रहने वाले लेखराम चंद्राकर को धरमपाल गुप्ता और रेखा राजपूत ने बताया कि मथुरा निवासी मोहन शर्मा तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख तकलीफ दूर करते हैं और पैसों की बारिश करवाते हैं। आरोपियों ने पीडित को तंत्र-मंत्र का फोटो, वीडियो, पैसों की गड्डी की फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजी थी। लेखराम उनके झांसे में आ गया। पीडित ने ऑनलाइन माध्यम से बाबा और दो चेले के खाते यानी कि तीनों के खातों में 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक कुल 52 लाख 49 हजार 425 रुपए दिए। जब तीनों की कही गई बातों में कोई सच्चाई नहीं दिखी और पैसों की बारिश नहीं हुई तो पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button