ChhattisgarhCrimeRegion

इलेक्ट्रिकल कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी

Share


रायपुर। मोवा इलाके में सैफ सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के कारोबारी से आर्मी एयापोर्ट आथॉरिटी का अफसर बताकर इलेक्ट्रानिक सामान आर्डर कर गेट पास का झांसा देकर किश्तों में 4,97,232 रूपए लेकर धोखाधड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सैय्यद मोहम्मद ताईक रजा डीगवाडीह सूपरवाईजर फ्लैट धनबाद झारखण्ड निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्तमान में दुबे कालोनी मोवा में रहता है और सैफ सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का संचालन है। 31 जनवरी को शाम 7.21 बजे उसके फोन पर अज्ञात मोबाईल नंबर 7209718100 से कॉल आया था। जिसमें उसने खुद को इंडियन आर्मी एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया का अफसर कुणाल चौधरी बताया। और वॉट्सअप पर मैसेज कर इलेक्ट्रिक बेंच ग्राईण्डर खरीदने के लिए कोटेशन मांगा। जिस पर सैय्यद ने उसी दिन रात में उसे कोटेशन भेज आर्डर कंफर्म किया। दूसरे दिन आरोपी ने व्हाटसअप में परचेस आर्डर पीओ कॉपी पीडीएफ भेजा। जिसपर सैय्यद ने 10 जनवरी तक सामान डिलिवर होने का आसवाशन दिया। फिर दस को सैय्यद ने फोन कर डिलिवरी देने की बता कही, तो आरोपी ने उसे गेट पास और अन्य दस्तावेज व्हाटसअप से भेज दिया। उसके बाद मोबाईल 7209723758 नम्बर से कॉल कर वैण्डर रजिस्ट्रेशन और गेट पास के लिए पैसा भेजने को कहा जो सामान डिलिवारी के बाद वापस होना बताया। सैय्यद उनकी बातों में आ गया। और उसके बताए खाता में किश्तों में 4 लाख 97 हजार रूपए जमा करा दिए। जिसके बाद सैय्यद को बैंक से खाता होल्ड कराने का मैसेज आया। जिसमें ठगी होने के शक में उसने पंडरी थाना जाकर धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज कर मोबाइल नम्बर और बैंक खाता की जानकारी लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button